चेतना न्यूज़

  खबरों का सच
मुंबई, 26 अक्टूबर (चेतना न्यूज़)| देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 104.63 अंकों की मजबूती के साथ 33,147.13 पर और निफ्टी 48.45 अंकों की मजबूती के साथ 10,343.80 के रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ, जो अब तक का सर्वाधिक स्तर है। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 17.33 अंकों की गिरावट के साथ 33,025.17 पर खुला और 104.63 अंकों या 0.32 फीसदी की तेजी के साथ 33,147.13 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,151.26 के ऊपरी और 32,835.06 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में तेजी रही। सिप्ला (3.18 फीसदी), मारुति (2.60 फीसदी), एक्सिस बैंक (2.48 फीसदी), टाटा स्टील (1.72 फीसदी) और लार्सन एंड टूब्रो (1.68 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - आईसीआईसीआई बैंक (2.08 फीसदी), पॉवरग्रिड (1.65 फीसदी), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (1.25 फीसदी), एशियन पेंट्स (0.96 फीसदी) और भारती एयरटेल (0.96 फीसदी)। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 81.75 अंकों की तेजी के साथ 16,331.11 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 104.54 अंकों की तेजी के साथ 17,263.84 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 3.55 अंकों की गिरावट के साथ सुबह 10,291.80 पर खुला और 48.45 अंकों या 0.47 फीसदी की मजबूती के साथ 10,343.80 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,355.65 के ऊपरी और 10,271.85 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के 19 में से 16 सेक्टरों में तेजी रही। तेल और गैस (2.19 फीसदी), धातु (2.07 फीसदी), ऊर्जा (1.59 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (1.26 फीसदी) और आधारभूत सामग्री (0.98 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के गिरावट वाले शेयरों में उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.78 फीसदी), दूरसंचार (0.58 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.09 फीसदी) रहे। बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,368 शेयरों में तेजी और 1,331 में गिरावट रही, जबकि 151 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Share News