चेतना न्यूज़

  खबरों का सच

गुवाहाटी, 19 नवंबर (चेतना न्यूज़)| मेजबान भारत को यहां खेली जा रही एआईबीए विश्व महिला यूथ एवं जूनियर चैम्पियनशिप में काफी फायदा मिला है। उसके कई मुक्केबाज नबीन चंद्र बोडरेलोई इंडोर स्टेडियम में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में सीधे सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। 

नेहा यादव ने 81 किलोग्राम भारवर्ग से ज्यादा में और अनुपमा ने 81 किलोग्राम भारवर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। 

51 किलोग्राम भारवर्ग में खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रहीं अमेरिका की हैवन गार्सिया को पहले राउंड में वाई मिली। वहीं तुर्की की सहीम सुएडा को 81 किलोग्राम भारवर्ग श्रेणी में सीधे सेमीफाइनल का टिकट मिला। 

भारत की ज्योति और नीतू को भी पहले राउंड में वाई मिली। 

71 किलोग्राम भारवर्ग में रूस की शामोनोवा और यूक्रेन की माखानो कारोलिना कड़े मुकाबले के बाद अगले दौर में जाने में सफल रहीं। शमोनोवा ने अमेरिका की मोरेयु सराहया को हराया तो वहीं माखाने ने पोलैंड की मार्कीज्योवस्का नटालिया को मात दी। 

अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी महासंघ (एआईबीए) के उपाध्यक्ष मार्क टैनर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, "यह युवा महिलाओं की पीढ़ी है जो मैरी कॉम के बाद आगे बढ़ कर महिला मुक्केबाजी को पुरुष मुक्केबाजी से आगे ले जाएगी।"

उन्होंने कहा, "इस टूर्नामेंट से कुछ खिलाड़ी यूथ ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करेंगी। आईओसी, एआईबीए महिला मुक्केबाजी को पुरुष मुक्केबाजी के बराबर देखना चाहते हैं।"

लंदन ओलम्पिक कांस्य पदक विजेता मैरी कॉम ने मुकाबले शुरू होने से पहले कहा, "मैं बड़ी उत्सुकता से मैच शुरू होने का इंतजार कर रही हूं। और यहां अलग-अलग देशों से आई मुक्केबाजों को शुभकामाएं देती हूं। ओलम्पिक पदक अभी भी मुझे प्ररेणा देता है और मैं अपने सपने को सच करने के लिए काम करती रहूंगी।"


Share News