चेतना न्यूज़

  खबरों का सच

गुवाहाटी, 22 नवंबर (चेतना न्यूज़)| भारत की पांच मुक्केबाजों ने यहां जारी एआईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के तीसरे दिन मंगलवार को शानदार जीत हासिल करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। अंतिम-8 दौर में जगह बनाने वाली मुक्केबाजों में गुली ज्योति (फ्लाइवेट), शशि चोपड़ा (फीदरलवेट), अंकुशिता बोरो (लाइट वेल्टरवेट), नीतू (लाइटफ्लाइवेट) और साक्षी (बैंटमवेट) शामिल हैं। 

ज्योति, शशि और अंकुशिता ने दिन में दमखम दिखाते हुए आगे का टिकट कटाया जबकि शाम को हुए मुकाबले में नितू और साक्षी ने बाजी मारी। नीतू ने बुल्गारिया की इमी-मारी टोडोरोवा को मात देते हुए अगले दौर में अपनी साथियों के साथ खड़ी हो गईं। दूसरी ओर, साक्षी ने रूस की इंदिरा शुदाबायेवा को 4-1 से हराया।

इटली की निकोली रेबेका ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए दिन का पहला उलटफेर किया और यूरोपियन चैम्पियन हेईजेन चेल्सी को लाइट-वेल्टरवेट कैटेगरी में मात दी। 

हरियाणा की शानदार मुक्केबाज ज्योति और स्थानीय मुक्केबाज अंकुशिता का प्रदर्शन दिन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन साबित हुआ। दोनों ने अपनी योग्यता और क्लास का बेहतरीन मुजायरा पेश करते हुए अपनी विपक्षी खिलाड़ियों को मात दी। 

शशि ने पहले राउंड में सावधानीपूर्वक मुकाबला किया। उन्होंने अपनी विपक्षी लिन ली वेई-यी की कमजोरी और ताकत को अच्छे से भांपा। एक बार जब उन्होंने अपनी विपक्षी की इन चीजों को पकड़ लिया तो उनके लिए मुकाबला काफी आसान हो गया। 

उन्होंने आसानी से अपनी लय हासिल की और रिंग में अपनी विपक्षी को अपनी इच्छा के अनुसार पंच मारे। उन्होंने अपनी विरोधी खिलाड़ी पर लगातार सीधे पंच लगाए और जबड़े, सर पर वार किया। उन्होंने शानदार तरीके से अंक जुटाए और अपने प्रशंसकों को झूमने का मौका दिया। 

जिस मुक्केबाज ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया वो थीं, स्थानीय मुक्केबाज अंकुशिता वह दिन की सबसे संपूर्ण मुक्केबाज दिखीं। उन्होंने वेल्टरवेट कैटेगरी में इस तरह का प्रदर्शन किया कि उनकी विपक्षी तुर्की की कागला अलुक लंबे समय तक इस मुकाबले को याद रखेंगी। 

बोरो ने न सिर्फ सीधे पंच लगाए बल्कि अपने फुटवर्क और फिस्ट का शानदार उपयोग किया। इस जीत के साथ ही अंकुशिता ने पिछले महीने तुर्की में अहमेद कोर्मट इंटरनेशनल मुक्केबाजी टूर्नामेंट में काग्ला से मिली हार का बदला भी ले लिया। 

हाई परफॉर्मेंस डायरेक्टर राफेल बेर्गामास्को ने अंकुशिता की तकनीक और रणनीति को इस मैच के लिए बदला। इसका फायदा भी उसे हुआ और काग्ला वो नहीं कर पाईं जिसके लिए वह जानी जाती हैं। 

अंकुशिता ने इस मैच के लिए कड़ी मेहनत की थी जो कामयाब भी रही। 

अंकुशिता ने कहा, "उन्होंने मुझे उनके देश में मात दी थी तो यह स्वाभविक था कि मैं अपने देश में इसका बदला लूं।"

नतू अपनी जीत के बाद काफी खुश थीं। उन्होंने कहा "मेरे लिए यह आसान मुकाबला था। मैंने बुल्गारिया में भी उन्हें हराया था। मैं जानती थी कि उन्हें कैसे टैकल करना है। उन्होंने मुझे पहले राउंड में आसानी से मूव नहीं होने दिया। मेरे कोच ने मध्य में मेरी तकनीक को बदला जिसने मेरे लिए काम किया।"

ज्योति ने भी आसानी से जीत हासिल की। उन्होंने अपने जैब, लेफ्ट हुक का अच्छा इस्तेमाल किया और सीधे कंधों पर वार किया। 

अमेरिका की मशहूर फ्लाईवेट मुक्केबाज गार्सिया हेवन ने कभी नहीं सोचा था कि उनकी विपक्षी किम उन्हें कड़ी चुनौती देंगी। कोरिया की खिलाड़ी काफी आक्रमकता के साथ रिंग में उतरी थीं और अपने शानदार पंचों से उन्होंने सभी को हैरान कर दिया। 

किस्मत से हेवन ने दूसरे राउंड में संभाला और तीसरे राउंड में बेहतरीन वापसी करते हुए अगले दौर में जगह बनाई। 

अमेरिकी खिलाड़ी ने कहा, "अगले मुकाबले में मैं अच्छा प्रदर्शन करूंगी। चीजें वैसी नहीं रहीं जैसी मैंने सोची थीं।"

फ्लाई (51 किग्रा) : 

अमेरिका की गार्सिया हेवेन डेस्टिनी ने कोरिया की किम चेवोन को 5-0 से हराया।

कजाकिस्तान की अब्राहिमोवा झानसाया ने आस्ट्रेलिया की हेबलोएम इंडियाना को 5-0 से हराया।

भारत की गुली ज्योति ने यूक्रेन की लिसिन्सका अनास्तासिया को 5-0 से हराया।

इटली की मार्चिसी गियोवाना ने थाईलैंड की नैम्पाई किट्टिया को 5-0 से हराया।

तुर्की की साराकोग्लू बेयजा ने हंगरी की कोंडाकोर इमिलिया को 4-0 से हराया।

जापान की किनोशिता रिंका ने मंगोलिया की खोंनजोरुल डी. को 5-0 से हराया।

रूस की एकातेरिना मोल्चानोवा ने उजबेकिस्तान की खोलमोतोवा के. को 5-0 से हराया।

ताइपे की चेन जु ह्यूसान ने ताजिकिस्तान की गोफोरोवा मेडिना को 3-2 से हराया।

फीदरवेट (57 किग्रा) :

रूस की रोडियोनोवा वालेरिया ने थाईलैंड की टिनताबथाई प्रीदोकामोन को 5-0 से हराया।

वियतनाम की डो होंग नागोक ने तुर्की की एन हानोवर को 5-0 से हराया।

अमेरिका की लिंडा मार्टिनेज ने जर्मनी की माउरेमैन एमिली को 3-2 से हराया।

स्कॉटलैंड की लियू ग्लोवर विक्टोरिया ने हंगरी की नैगी एंजेला को 5-0 से हराया।

मंगोलिया की मोंगखोर नामून ने आयरलैंड की क्लेयर लेबहोएसी को हराया (आरएससी)।

कजाकिस्तान की अबिलखान सेंडुगाश ने आस्ट्रेलिया की हॉलैंड मेडिसन को 5-0 से हराया।

भारत की शशि चोपड़ा ने ताइपे की लिन ली वेई यी को 5-0 से हराया।

लाइट वेल्टरवेट (64 किग्रा) : 

कजाकिस्तान की यासेकेन माझरान ने पोलैंड की बोरेस पी. को 5-0 से हराया।

भारत की अंकुशिता बोरो ने तुर्की की एलुक काग्ला को 5-0 से हराया।

इटली की निकोलाई रेबेका ने नीदरलैंड्स की हेईजेन चेल्से को 5-0 से हराया।

जर्मनी की फील्डर सेबीन ने यूक्रेन की स्टारकोवा डियाना को 5-0 से हराया।

रूस की डेनिक एकातेरिना ने आस्ट्रेलिया की लॉसन एम्मान को 5-0 से हराया।

बैंटमवेट (54 किग्रा) :

भारत की साक्षी ने रूस की इंदिरा शुदाबायेवा को 4-1 से हराया।
 


Share News