चेतना न्यूज़

  खबरों का सच
यदि दुकाने नियम विरुद्ध बनी हो या मेरा निजी स्वार्थ उसमें हो तो उसका वहन में करने को तैयार हूं :निर्मला क्न्ठाली देवास,बगली 28 नवम्बर 【चेतना न्यूज़】 यदि दुकाने नियम विरुद्ध बनी हो या मेरा निजी स्वार्थ उसमें हो तो उसका वहन में करने को तैयार हूं यह कहना है बागली जनपद अध्यक्ष निर्मला क्न्ठाली का बागली जनपद परिसर में बनी दुकानों को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही है जनपद सीईओ का आरोप है कि यह दुकान है बगैर अनुशंसा के बनाइ गइ हे जबकि वर्त मान बाडी अनू सार बागली जनपद परिसर में नियमानुसार बनाई गई है दुकाने बागली जनपद कार्यालय मे निर्मित दुकाने नियम अनुसार मनाई गई है यह कहना है वर्तमान अध्यक्ष निर्मला हुकम कंठाली का उन्होंने बताया कि उस समय तत्कालीन सी ई ओ जीतेन्द्र सीह ठाकुर कलेक्टर आशुतोष अवस्थी एवं जिला पंचायत सीईओ अभिषेक सिंह से मार्गदर्शन लेने पर बताया कि यदि राशि जनपद के खाते में हो तो उसका उपयोग स्वविवेक से मीटिंग में निर्णय लेकर किया जा सकता है उस समय भारत स्वच्छता अभियान का दौर चल रहा था और जनपद परिसर में गंदगी पसरी हुई थी यह देखकर सभी ने एकमत होकर सहमति से इस राशि का उपयोग सोन्दरीकरण के लिए करने का निर्णय लिया इसी दौरान मीटीन्ग हाल बाउन्ड्री वाल पेवर ब्लक और दुकानें भी निर्मित की गई सीसी भी जारी हो चुकी है यह राशि पूर्व जनपद बॉडी के पर्फामेन्स राशी जो की किसी कारणवश बट नहीं पाई थी उसी राशि का उपयोग नवीन दुकानों के निर्माण में किया गया इसमें कोई जालसाजी नहीं की गई ना ही नियमों का उल्लंघन किया गया यह बताते हुए निर्मला हुकम कंठाली ने बताया कि नियम के अनुसार ही कार्य किया गया है इसके लिए बकायदा उच्चाधिकारियों का मार्गदर्शन भी लिया गया था मार्गदर्शन के अनुसार यह सारा कार्य नियम के अनुसार किया गया इस संबंध मे हम भी चाहते की जाच हो यदि इसमे हमारा नीजी स्वार्थ सामने आया तो स्वयं यह खर्च वहन करुन्गी आरोप गलत हे मे हमेशा वीकाश की पक्ष धर हु इसके लिए शासन द्वारा कई बार पुरुस्कर्त भी किया जा चुका है हमें रही बात आरोपो की तो लगाना औरसिद्ध करना अलग बात हे इस संबंध में जनपद अध्यक्ष ने कहा की यह सीर्फ सीईऔ का आरोप हे ना की जन प्रतीनिधियो का

Share News