चेतना न्यूज़

  खबरों का सच

नैरोबी, 5 दिसम्बर (चेतना न्यूज़)| केन्या की मुक्केबाज फातुमा जकीरा (आयरन फिस्ट के नाम से लोकप्रिय) ने विश्व मुक्केबाज परिषद (डब्ल्यूबीसी) सुपर बैंटमवेट खिताब अपने पास बरकरार रखा है। इस मुकाबले में फातुमा ने जाम्बिया की मुक्केबाज कैथरीन फिरि को मात दी। 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, जरीका को इस मुकाबले में तीन अंतर्राष्ट्रीय निर्णायकों ने 97-92, 98-91 और 99-92 अंक दिए। 10 राउंड की इस बाउट के दौरान फातुमा को चेहरे पर चोट भी लगी थी। 

इस जीत के साथ ही फातुमा ने जीती हुई बाउट की संख्या 30 कर दी है, जिसमें से 17 नॉकआउट से मिली है। 

फातुमा ने कहा, "मैं अपने खिताब को बचाकर काफी खुश हूं। यह जीत मेरी कड़ी मेहनत का नतीजा है।"

इस साल अप्रैल में मेक्सिको में अपना विश्व खिताब हारने वाली जाम्बिया की मुक्केबाज फिरि ने कहा, "मुझे लगता है कि मैंने इस मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। हम सभी को यह खिताब चाहिए था, लेकिन अंत में किसी एक को ही यह खिताब नसीब होता है।"
 


Share News