चेतना न्यूज़

  खबरों का सच

भुवनेश्वर, 8 दिसंबर (चेतना न्यूज़)| हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल्स में गुरुवार को खेले गए दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में जर्मनी ने पेनाल्टी शूटआउट में नीदरलैंडस को मात देते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। कलिंगा स्टेडियम में खेला गया यह मैच तय समय में 3-3 से बराबर रहा था। जिसके बाद पेनाल्टी शूटआउट में मैच गया जहां जर्मनी ने जीत दर्ज कर अंतिम-4 में जगह बनाई। 

सेमीफाइनल में उसका सामना आस्ट्रेलिया से होगा जिसने स्पेन को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

जुलियस मेयेर ने 12वें मिनट में ही जर्मनी को बढ़त दिला दी थी, लेकिन मिर्को प्रूइज्सेर और बोजोर्न कोलेरमैन द्वारा 21वें और 27वें मिनट में किए गए गोल के दम पर नीदरलैंडस ने वापसी की। 

तीसरे क्वार्टर में फ्लोरिन फुच और कांस्टेनटाइन स्टाइब ने गोल करते हुए जर्मनी को 3-2 से आगे कर दिया, लेकिन इसके बाद प्रूइज्सेर ने गोल कर मैच 3-3 से बराबरी पर ला दिया। इसके बाद मैच पेनाल्टी शूटआउट में गया। 

नीदरलैंडस के लिए बिली बेकर और रोबर्ट केम्परमैन गोल नहीं कर पाए जबकि फुच जर्मनी के पेनाल्टी शूटआउट में गोल न कर पाने वाले इकलौते खिलाड़ी रहे। 

वहीं एक और सेमीफाइनल में मेजबान भारत और अर्जेटीना की टीमें आमने-सामने होंगी। 


Share News