चेतना न्यूज़

  खबरों का सच

रोहतक (हरियाणा), 9 जनवरी (चेतना न्यूज़)| पूर्व विश्व जूनियर एंड यूथ मुक्केबाजी चैम्पियन तेलंगाना की निखत जरीन ने केरल की अंजू साबू और हाल ही में विश्व यूथ मुक्केबाजी चैम्पियन हरियाणा की शशि चोपड़ा ने मणिपुर की शमीम बानू को यहां नेशनल बॉक्सिंग अकादमी के राजीव गांधी स्टेडियम में मात देते हुए दूसरी इलीट महिला मुक्केबाजी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के अगले दौर में जगह बना ली है। फ्लाइवेट कटेगरी में एक साल बाद चोट से वापसी करने वाली निखत अपनी पुरानी फॉर्म में नजर आईं। उन्होंने अपनी विपक्षी पर शानदार पंच मारे जिनका अंजू के पास कोई जबाव नहीं था।

निखत ने रिंग में बेहतरीन प्रदर्शन किया और अपनी विपक्षी को 5-0 से आसान मात दी।

जीत के बाद निखत ने कहा, "चोट के एक साल बाद रिंग में वापसी करने से मैं खुश हूं। चोट से वापसी करने के बाद अपने पहले मैच में रिंग में उतर कर मुझे लगा की मैं अच्छे टच में हूं। मैं अपनी इस फॉर्म को जारी रखना चाहूंगी और स्वर्ण पदक की दावेदारी पेश करना चाहूंगी।"

फेथरवेट कटेगरी में एक और बेहतरीन मुकाबले में शशि चोपड़ा भी अगले दौर में पहुंचने में सफल रहीं। उन्होंने अपनी विपक्षी शमीन को एक तरफा मुकाबले में 5-0 से शिकस्त दी।

परिणाम (तीसरा दिन)

लाइट फ्लाइवेट : 

मध्य प्रदेश की दीपिका वर्मा ने राजस्थान की पूजा चौधरी को 5-0 से हराया। अरुणाचल प्रदेश की मुनिल्या ने चंडीगढ़ की ज्योति को 5-0 से मात दी। आरएसबीपी की राजेश नरवाल ने बिहार की पिंकी कुमारी को 5-0 से मात दी।

बैंटमवेट: 

एआईपी की मीना कुमारी ने तमिलनाडु की प्रतिभा को मात दी। पुडुचेरी की संथिया ने माहराष्ट्र की तेजस्वनी को हराया।

लाइटवेल्टर वेट: 

चाओबा देवी (मणिपुर) ने आंध्र प्रदेश की जी सारा को 5-0 से मात दी। ओडिशा की ममता पांडा ने केरल की अंजु टी मोहन को हराया। आरएसबीपी की पाबित्रा ने राजस्थान की ममता वर्मा को 5-0 से शिकस्त दी।

वेल्टर वेट- 

केरल की जोशमी जोसे को तेलंगाना की शेक रुही के खिलाफ वॉकओवर मिला। आरएसपीबी की पूजा ने ओड़िशा की गाउडा को मात दी। पंजाब की गगनदीप कौर ने हिमाचल प्रदेश की शशि को 4-1 से हराया। मणिपुर की अरुणादेवी ने नागालैंड की कुमचोइला को मात दी।

फ्लाइवेट- 

तेलंगाना की निखत जरीन ने केरल की अंजू साबू को 5-0 से हराया। मेघालय की रमिशा ल्यांगदोह ने गोवा की अंजू राजबाजर को 4-1 से मात दी।

फेथरवेट: 

हरियाणा की शशि चोपड़ा ने मणिपुर की शमिन बानू को 5-0 से मात दी। महाराष्ट्र की सलोनी शाह ने गोवा की निशिला पेरसेरकर को 5-0 से हराया।


Share News