चेतना न्यूज़

  खबरों का सच

चेन्नई, 26 जनवरी (चेतना न्यूज़)| भारतीय ग्रैंड मास्टर आर.आर. लक्ष्मण ने गुरुवार को 10वें चेन्नई ओपन इंटनेशनल ग्रैंड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। 

स्थानीय खिलाड़ी और राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व विजेता ने हमवतन एन.आर. विशाक को मात देते हुए 200,000 की इनामी राशि अपने नाम की। 

हालांकि ऐसे पांच खिलाड़ी थे जिनके एक समान आठ अंक थे, लेकिन लक्ष्मण ने टाई ब्रेक में बेहतर किया था इसलिए उन्हें विजेता घोषित किया गया। 

लक्ष्मण को रूर के ग्रैंड मास्टर रोजुम इवान की हार से भी फायदा हुआ। इवान बुधवार तक बढ़त लिए हुए थे और उन्हें जीत हासिल करने के लिए गुरुवार को सिर्फ एक ड्रॉ की जरूरत थी, लेकिन अमेरिका के गारे तिमुर ने उन्हें मात दी और खिताब से वंचित कर दिया। 

इवान को तिमुर, ड्झुमाएव मराट (उज्बेकिस्तान) और भारत के इरगाइसी अर्जुन के साथ उप-विजेता के खिताब से संतुष्ट होना पड़ा। 


Share News