चेतना न्यूज़

  खबरों का सच

नई दिल्ली, 7 मार्च (chetnanews)| महिला फुटबाल लीग के दूसरे संस्करण का आयोजन 25 मार्च से शिलांग में हो रहा है। मंगलवार को इसकी घोषणा की गई। इस लीग का पहला मैच इंदिरा गांधी अकादमी और मौजूदा चैम्पियन ईस्टर्न स्पोर्टिग यूनियन के बीच खेला जाएगा। 

इस टूर्नामेंट के मैच सात टीमों के बीच खेले जाएंगे और हर टीम एक-दूसरे से भिड़ेगी। 

लीग की अंकतालिका में शीर्ष पर रहने वाली चार टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी, जो 12 अप्रैल को होंगे। इसके बाद फाइनल मैच 15 अप्रैल को खेला जाएगा। 

आई-लीग के 2017-18 सीजन में पदार्पण करने वाली गोकुलाम केरला एफसी इस लीग में खेल रही है। यह आई-लीग का एकलौता क्लब है, जो महिला फुटबाल लीग में हिस्सा लेगा। 

गोकुलाम केरला टीम का पहला मुकाबला इस लीग में राइजिंग स्टूडेंट क्लब से होगा। 

इस लीग में हिस्सा लेने वाली सात टीमें ईस्टर्न स्पोर्टिग यूनियन, राइजिंग स्टूडेंट क्लब, केआरवाईएचपीएसए, इंडिया रश सॉकर क्लब, सेथु एफसी, गोकुलम केरला एफसी और इंदिरा गांधी अकादमी फॉर स्पोर्ट्स एंड एजुकेशन। 
 


Share News