Redmi 15 5G: Xiaomi जल्द ही भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में अपना नया मिड-रेंज मोबाइल Redmi 15 5G को लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने ऐलान किया कि आने वाले 19 अगस्त को वह Redmi के इस नए अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी इस नए मॉडल में कई शानदार फीचर्स मिलने की संभावना है। जो लॉन्चिंग से पहले ही स्पेसिफिकेशंस सामने आ गई है।
बताया गया है कि फोन में 7000mAh की सिलिकॉन कार्बन बैटरी और 18W रिवर्स चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई है। वहीं सबसे खाश बात, जी न्यूज के एक रिपोर्ट की माने तो Xiaomi की ये फोन सैटेलाइट कनेक्टिविटी से लैस होगी। आईए जानते हैं विस्तार से पूरी खबर —
Satellite कनेक्टिविटी के साथ आ सकता है ये फोन
जी न्यूज के एक रिपोर्ट में बताया गया है कि Redmi 15 5G स्मार्टफोन में सैटेलाइट कनेक्टिविटी मिलने वाली है। हालांकि ऐसी टेक्नोलॉजी फीचर आमतौर पर फ्लैगशिप डिवाइस में देखने को मिलती है। लेकिन अगर Redmi 15 5G फोन में ऐसा हुआ तो ये कंपनी का पहला ऐसा फोन बन जाएगा जिसमें इस तरह के टेक्नोलॉजी दिए जाएंगे।
7000mAh की दमदार सिलिकॉन-कार्बन बैटरी
Redmi 15 5G स्मार्टफोन में कई खासियतों में से एक है इसमें मिलने वाली 7000mAh की दमदार सिलिकॉन-कार्बन बैटरी, जो एक बार चार्ज होने पर BGMI जैसे हाय-एंड गेम खेलने पर भी 12.75 घंटे तक और यूट्यूब, इंस्टाग्राम इस्तेमाल करने पर लगभग 23 घंटे का बैकअप दे सकता है। साथ ही पावर बैंक से छुटकारा देने के लिए इसमें मिलेगा 18W की रिवर्स चार्जिंग टेक्नोलॉजी, जिसके मदद से आप दूसरे डिवाइस को चार्ज कर सकेंगे।
Xiaomi के इस डिवाइस में मिलेंगे कई फीचर्स
रेडमी 15 5G स्मार्टफोन का डिजाइन काफी प्रीमियम और आकर्षक लगता है। इस फोन में 6.9 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया जा रहा है जिसका रेफ्रिज रेट 144Hz बताया जा रहा है। साथ ही इसमें 50 मेगापिक्सल का AI सपोर्टेड ड्यूल रियर कैमरा मिलेगा। जो वीडियोग्राफर और फोटोग्राफर के लिए शानदार एक्सपीरियंस देगा।
इसके अलावा Xiaomi के इस Redmi 15 5G फोन में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 6s Gen 3 प्रोसेसर से लैस दिया जाएगा। वहीं यह फोन Android 15 पर आधारित HyperOS 2.0 पर काम करने वाला है और सबसे खास बात इसमें Google Gemini के अलावा Circle to Search जैसे एडवांस फीचर्स दिए जाने की संभावना है।
Redmi 15 5G की कीमत क्या हो सकती है?
फिलहाल कंपनी ने इस फोन के कीमत को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है हालांकि उम्मीद है कि Xiaomi अपने पिछले फोन रेडमी 13 के कीमत की तरह ₹15,000 के आसपास में लॉन्च कर सकता है।
FAQ.
Q. Redmi 15 5G की लॉन्च डेट क्या है?
उत्तर: Redmi 15 5G स्मार्टफोन को भारत में 19 अगस्त 2025 को लांच किया जाएगा, कंपनी ने पुष्टि कर दी है।
Q. Redmi 15 5G में कौन-सा प्रोसेसर मिलेगा?
उत्तर: इस फोन में Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर मिलने की संभावना है।
Q. क्या Redmi 15 5G में Satellite Connectivity फीचर होगा?
उत्तर: हाँ, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Redmi 15 5G में सैटेलाइट कनेक्टिविटी मिलने की उम्मीद है।
Q. Redmi 15 5G की बैटरी कितनी है?
उत्तर: इस फोन में 7000mAh की दमदार Silicon Carbon बैटरी दी जाएगी।
Q. Redmi 15 5G की कीमत कितनी हो सकती है?
उत्तर: हालांकि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कीमत नहीं बताई है लेकिन अनुमान है कि यह फोन ₹15000 के आसपास लॉन्च हो सकता है।