---Advertisement---

Wow! मात्र ₹10,499 में All-in-One टैबलेट! ऑफिस वर्क से लेकर बच्चों की ऑनलाइन क्लास तक– हर उम्र के लिए!

By: Shrawan Kumar

On: Sunday, August 3, 2025 10:06 AM

Follow Us
---Advertisement---

Redmi Pad Offer: क्या आप भी अपने बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस या एंटरटेनमेंट या फिर अपने ऑफिस वर्क के लिए एक सस्ता और स्मार्ट टैबलेट खरीदने का प्लान कर रहे हैं। तो श्यओमी रेडमी के इन टैबलेट को आपको एक बार देखना चाहिए। दरसल कंपनी इन दिनों Redmi Pad SE पर ₹2000 का भारी डिस्काउंट ऑफर दे रही है। जिसके बाद आप सिर्फ ₹10,499 में टैबलेट को खरीद सकते हैं। आईए जानते है विस्तार से।

Redmi Pad SE प्राइस और ऑफर 

Redmi Pad SE टैबलेट प्राइस की बात करें तो इंडिया में तीन अलग-अलग रैम वाला वेरिएंट में सेल के लिए उपलब्ध है। जिसमें 4जीबी रैम वाला की कीमत ₹12,999 है। 6जीबी रैम की ₹13,999 है और 8जीबी रैम की कीमत ₹14,999 है और ये तीनों वेरिएंट 128जीबी स्टोरेज को सपोर्ट करता है। कंपनी की ओर से इन तीनों वेरिएंट्स पर ₹2000 की भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद आप कंपनी के वेबसाइट पर सिर्फ 10,999 रूपये, 11,999 रूपये और 12,999 रूपये में खरीद सकते हैं वहीं यह ऑफर 5 अगस्त तक जारी रहेगा। साथ ही इ-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर ₹500 से ₹1000 तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद आप सिर्फ ₹10,499 में खरीद सकते हैं।

Redmi Pad SE सेलिंग प्राइस ऑफर  कीमत 
4GB +128GB Stroge ₹12,999 ₹2000 + ₹500 ₹10,499
6GB+128GB Stroge ₹13,999 ₹2000 + ₹1000 ₹10,999
8GB+128GB Stroge ₹14,999 ₹2000 + ₹1000 ₹11,999

रेडमी पैड एसई के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

रेडमी पैड एसई टैबलेट में 1920×1200 पिक्सल रिजूलवेशन वाला 11-इंच की IPS LCD स्क्रीन दिया गया है जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है और इसकी पिक ब्राइटनेस लगभग 400 निट्स की है। वही यह टैबलेट Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर पर काम करता है जो 6nm की तकनीकी पर आधारित है। साथ ही यह LPDDR4X रैम और eMMC 5.1 स्टोरेज स्पोर्ट करता है।

इस डिवाइस में फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ ƒ/2.0 अपर्चर वाला 8MP का रियर कैमरा दिया गया है साथ ही वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में ƒ/2.2 अपर्चर वाला 5MP का कैमरा दिया है और दोनों कैमरा 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। साथ ही इसे पावर देने के लिए 8000mAh की Li-Poly बैटरी दी गई है जो वीडियो प्लेबैक में 14–15 घंटे और सामान्य उपयोग में लगभग 2 दिन तक बैकअप देते हैं। चार्जिंग के लिए बॉक्स में 10W की चार्जर मिलता है।

निष्कर्ष: 

Redmi Pad SE एक बजट फ्रेंडली टैबलेट है जो वीडियो स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन क्लास, ऑफिस काम और बेसिक टास्किंग के लिए बढ़िया है। स्मूथ 90Hz डिस्प्ले, शानदार बैटरी और प्रीमियम मैटल बॉडी इसे आकर्षक लुक देता है। तो अगर आपका बजट ₹10–12 हज़ार की रेंज में है तो यह एक अच्छा ऑप्शन होगा हालांकि अगर आप हाई-एंड गेमिंग या प्रोफेशनल मल्टीटास्किंग जैसी ज़रूरतों के लिए देख रहे हैं, तो इससे ऊपर की श्रेणी वाले मॉडल को देखना चाहिए।

यह भी पढ़ें!- Moto G86 Power 5G भारत में लॉन्च हुआ— ₹18K में 50MP OIS कैमरा और 2‑दिन की बैटरी, 6 अगस्त से सेल शुरू!
For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment