TMKOC के ‘जेठालाल’ मात्र 45 दिनों में बिना जिम गए 16 किलो वजन कम करके छाए!

TMKOC: तारक मेहता में जेठालाल का किरदार निभाने वाले एक्टर दिलीप जोशी आज घर घर में मशहूर है, आज वो किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। टीवी लवर्स उनके काम को अक्सर सराहते हैं। वहीं हाल ही में उनके शो छोड़ने की अफवाहें तेजी से फैली थी। और अब जेठा जी फिर से सुर्खियों में है, बता दें कि अब एक्टर अपनी वेट लॉस जर्नी को लेकर चर्चा में आ गए हैं। हैरानी की बात यह है कि उन्होंने बिना जिम जाए अपना वजन कम किया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने वजन कम करने के लिए क्या कुछ किया है।

दिलीप जोशी का हालिया इंटरव्यू में खुलासा

तारक मेहता के उल्टा चश्मा का एक्टर दिलीप जोशी ने हालिया इंटरव्यू में अपनी वेट लॉस जर्नी के बारे में बात की है। दरअसल, उन्होंने बताया कि वो महज 45 दिनों के अंदर 16 किलो वजन कम किया है। और इस इंटरव्यू में उन्होंने खुद अपने इस बदलाव का राज लोगों के साथ साझा कर दिया है।

दिलीप जोशी ने कैसे घटाया वजन?

आमतौर पर स्टार्स की वेट लॉस जर्नी चर्चा में रहती है। ज्यादातर पॉपुलर एक्टर्स वजन कम करने के लिए मेहनत या सख्त डाइट का साहरा लेते हैं। खैर, तारक मेहता के जेठालाल यानी दिलीप जोशी ने ऐसा कुछ नहीं किया है। उन्होंने इसकी जगह लगातार 45 दिनों तक सिर्फ सैर की और नतीजा आप खुद देख सकते हैं कि उनका 16 किलो वजन कम हो गया है।

मैशेबल इंडिया को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में दिलीप जोशी ने बताया कि ‘मैं रोजाना काम पर जाता था, स्विमिंग क्लब में कपड़े बदलता था और बारिश में मरीन ड्राइव पार करने के बाद ओबेरॉय होटल तक दौड़ता था और फिर वहां से वापिस आ जाता था। मैं पूरे रास्ते जॉगिंग करता था और इसमें मुझे करीब 45 मिनट का समय लगता था। इस तरीके को अपनाकर मैंने डेढ़ महीने के अंदर 16 किलो वजन कम कर लिया।’

क्या दिलीप जोशी ने छोड़ दिया शो?

चलिए अब यह जान लेते हैं कि क्या वह यह सो छोड़ चुके हैं? प्रोड्यूसर असित मोदी के शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा को कई पुराने कलाकार छोड़ चुके हैं। इसमें शैलेश लोढ़ा, नेहा मेहता, राज अनादकट और निधि भानुशाली जैसे पॉपुलर कलाकारों का नाम शामिल है। खैर, जेठालाल का किरदार निभाने वाले एक्टर अभी भी शो से जुड़े हुए हैं।

Jio 365 Days Recharge plan : जिओ का सबसे सस्ता 365 दिन वाला नया रिचार्ज प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग डेटा फ्री 5G

असित कुमार मोदी ने हाल ही में दिलीप जोशी के शो छोड़ने की अफवाहों पर रिएक्शन दिया था। उन्होंने बताया था कि एक्टर कुछ समय के लिए अपनी पर्सनल लाइफ के कारणों के चलते गायब हैं, लेकिन वह इस शो का हिस्सा बने हुए हैं।

अगर आपको यह जानकारी उपयोगी लगी हो, तो पोस्ट को शेयर करना न भूलें!🔔 ऐसी ही अपडेट्स के लिए ChetnaNews.in को रोज़ाना विज़िट करें।

Subhash

I am Subhash Yadav, founder & editor of ChetnaNews.in. From the beginning, I have been writing and managing this news website, covering the latest updates on education, jobs, business, lifestyle, and current affairs.
For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

Leave a Comment