Singapore Open: सात्विक-चिराग की जोड़ी सिंगापुर ओपन के शुरुआती दौर में उलटफेर का शिकार

सिंगापुर ओपन से भारत के लिए बुरी खबर है, दरअसल, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को उलटफेर का शिकार होना पड़ा। सिंगापुर ओपन बैडमिंटन के शुरुआती दौर में डेनमार्क के डेनियमल लुंडगार्ड और मैड्स वेस्टगार्ड के खिलाफ अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले इस जोड़ी ने इसी महीने की शुरुआत में थाईलैंड ओपन सुपर 500 का खिताब अपने नाम किया था। सिंगापुर ओपन से भारत के लिए बुरी खबर है, दरअसल, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को उलटफेर का शिकार होना पड़ा। सिंगापुर ओपन बैडमिंटन के शुरुआती दौर में डेनमार्क के डेनियमल लुंडगार्ड और मैड्स वेस्टगार्ड के खिलाफ अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले इस जोड़ी ने इसी महीने की शुरुआत में थाईलैंड ओपन सुपर 500 का खिताब अपने नाम किया था। भारतीय जोड़ी हालांकि विश्व रैंकिंग में 34वें स्थान पर काबिज जोड़ी के खिलाफ 47 मिनट के संघर्ष में 20-22 18-21 से हार गयी। इस सुपर 750 स्तर के टूर्नामेंट के पहले दौर में इस जोड़ी के अलावा अन्य भारतीय खिलाड़ियों को भी निराशा का सामना करना पड़ा। आकर्षी कश्यप और प्रियांशु राजावत भी अपने अपने वर्ग में पहले दौर की बाधा को पार करने में विफल रहे। महिला एकल रैंकिंग में 41वें स्थान पर काबिज आकर्षी को थाईलैंड की पोर्नपिचा चोइकेवोंग से 7-21, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा जबकि पुरुष एकल में 42वीं रैंकिंग के खिलाड़ी राजावत ने हांगकांग के ली चेउक यियू से करीबी मुकाबले में  21-23, 19-21 से हार का सामना करना पड़ा। रुतुपर्णा पांडा और स्वेतापर्णा पांडा की महिला युगल जोड़ी भी चीनी ताइपे की चांग चिंग हुई और यांग चिंग तुन से 12-21, 21-12, 13-21 से हार गयी।  Just in: Satwik & Chirag knocked OUT in opening round of Singapore Open (Super 750). WR 1 India pair lost to WR 34 Swiss duo 20-22, 18-21. #SingaporeOpen pic.twitter.com/93UB3oNysW— India_AllSports (@India_AllSports) May 28, 2024  

May 29, 2024 - 17:39
 0  42
Singapore Open: सात्विक-चिराग की जोड़ी सिंगापुर ओपन के शुरुआती दौर में उलटफेर का शिकार
सिंगापुर ओपन से भारत के लिए बुरी खबर है, दरअसल, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को उलटफेर का शिकार होना पड़ा। सिंगापुर ओपन बैडमिंटन के शुरुआती दौर में डेनमार्क के डेनियमल लुंडगार्ड और मैड्स वेस्टगार्ड के खिलाफ अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले इस जोड़ी ने इसी महीने की शुरुआत में थाईलैंड ओपन सुपर 500 का खिताब अपने नाम किया था।
 
सिंगापुर ओपन से भारत के लिए बुरी खबर है, दरअसल, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को उलटफेर का शिकार होना पड़ा। सिंगापुर ओपन बैडमिंटन के शुरुआती दौर में डेनमार्क के डेनियमल लुंडगार्ड और मैड्स वेस्टगार्ड के खिलाफ अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले इस जोड़ी ने इसी महीने की शुरुआत में थाईलैंड ओपन सुपर 500 का खिताब अपने नाम किया था। 

भारतीय जोड़ी हालांकि विश्व रैंकिंग में 34वें स्थान पर काबिज जोड़ी के खिलाफ 47 मिनट के संघर्ष में 20-22 18-21 से हार गयी। इस सुपर 750 स्तर के टूर्नामेंट के पहले दौर में इस जोड़ी के अलावा अन्य भारतीय खिलाड़ियों को भी निराशा का सामना करना पड़ा। आकर्षी कश्यप और प्रियांशु राजावत भी अपने अपने वर्ग में पहले दौर की बाधा को पार करने में विफल रहे। 

महिला एकल रैंकिंग में 41वें स्थान पर काबिज आकर्षी को थाईलैंड की पोर्नपिचा चोइकेवोंग से 7-21, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा जबकि पुरुष एकल में 42वीं रैंकिंग के खिलाड़ी राजावत ने हांगकांग के ली चेउक यियू से करीबी मुकाबले में  21-23, 19-21 से हार का सामना करना पड़ा। रुतुपर्णा पांडा और स्वेतापर्णा पांडा की महिला युगल जोड़ी भी चीनी ताइपे की चांग चिंग हुई और यांग चिंग तुन से 12-21, 21-12, 13-21 से हार गयी। 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow