सीएम राइज स्कूल में उत्साह के साथ मनाया गया प्रवेश उत्सव

Sep 9, 2024 - 11:42
 0  14

देवास 18 जून 2024 (चेतना न्यूज)सीएम राइज शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवास में नवीन सत्र 2024-25 का शुभारंभ विद्यालय में गरिमामय प्रवेश उत्सव के साथ संपन्न हुआ। विद्यालय के प्राचार्य देवेंद्र बंसल ने बताया कि सीएम राइज योजना की अवधारणा के अनुसार पहले से ही समृद्ध विद्यालय को विद्यार्थियों के स्वागत के लिए तैयार किया गया, बंदनवार सजाए गए, रंगोली बनाई गई स्वागत द्वारा तथा स्वागत पथ बनाया गया। इसके पश्चात विद्यालय में प्रवेश करने वाले विद्यार्थियों का ढोल ताशों के साथ पुष्प वर्षा करके तिलक लगाकर प्रवेश कराया गया विद्यालय प्रांगण में झंडा वंदन के पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत की गई। प्रवेश उत्सव की विशेषता यह रही कि विद्यालय को बच्चों के लिए सजाने के साथ-साथ सीएम राइज विद्यालय के शिक्षकों ने प्रतिदिन विद्यार्थियों द्वारा की जाने वाली प्रार्थना सभा एवं असेंबली प्रस्तुत की जिसमें सरस्वती वंदना, ईश वंदना, प्रेरणा गीत, प्रतिज्ञा, पंचांग, आज के समाचार, सुविचार, राष्ट्रगीत आदि की प्रस्तुति दी गई। योग शिक्षक एच एल जाट के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने योगाभ्यास किया विद्यार्थियों को पुस्तक भी वितरित की गई। विद्यालय के प्राचार्य देवेंद्र बंसल ने विद्यालय को लाइटहाउस एवं नोडल विद्यालय बनाए जाने की जानकारी देते हुए लाइट हाउस की अवधारणा से विद्यार्थियों को परिचित कराया। उन्होंने कहा कि एक आदर्श नागरिक बनने के लिए शिक्षा के साथ अनुशासन नियमित का सहयोग नैतिक एवं सामाजिक गुणों तथा कौशल विकास आवश्यक है । सीएम राइज विद्यालय परिवार इन सभी आवश्यकताओं को पूर्ण करने के लिए प्रतिबद्ध है। विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापक सुश्री सुनीता शर्मा के संयोजन में अतुल कुमार शर्मा, स्मृति शर्मा, निशा नागर, लक्ष्मी पाटीदार, दीक्षा दुबे मिथलेश पाल, श्वेता काकड़े अनीता बागोरा रेखा दुबे, प्रेमलता कुमरावत आदि ने मंच सज्जा द्वार सज्जा रंगोली आदि में सहयोग के साथ मंच पर प्रस्तुतियां दी। विकास मोहने, रविंद्र नरवरे, रवि शंकर गौतम, प्रदीप भाटी, कृष्ण अग्रवाल आदि ने पुस्तक वितरण में सहयोग किया। बच्चों के लिए स्वागत भाषण दीपेश अजमेर तथा प्रेरक उद्बोधन भारती जायसवाल ने दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन अनिल आर्य एवं दीपेश अजमेर ने किया। आभार विद्यालय के प्रधान अध्यापक संजय पाटिल ने माना कार्यक्रम के समापन में विद्यार्थियों को चॉकलेट वितरण किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow