सभापति ने गुलाब का फूल देकर व्यापारियों को अस्थाई अतिक्रमण हटाने का किया आग्रह

Jul 23, 2024 - 18:05
 0  15
सभापति ने गुलाब का फूल देकर व्यापारियों को अस्थाई अतिक्रमण हटाने का किया आग्रह
सभापति ने गुलाब का फूल देकर व्यापारियों को अस्थाई अतिक्रमण हटाने का किया आग्रह
सभापति ने गुलाब का फूल देकर व्यापारियों को अस्थाई अतिक्रमण हटाने का किया आग्रह
सभापति ने गुलाब का फूल देकर व्यापारियों को अस्थाई अतिक्रमण हटाने का किया आग्रह

व्यापारियों ने सभापति के आग्रह पर स्वंय हटाया अस्थाई अतिक्रमण, किया सहयोग का वादा

 देवास 23 जुलाई (चेतना न्यूज) देवास शहर का मुख्य मार्ग एमजी रोड पर व्यापरियों द्वारा अस्थाई रूप से अपनी दुकानों के बाहर सामग्री रखकर अतिक्रमण कर व्यापार कर रहे हैं। आवागमन सुलभ हो इसी उद्देश्य को लेकर अनूठी पहल करते हुए सभापति रवि जैन के द्वारा आयुक्त रजनीश कसेरा, निगम लोक निर्माण समिती अध्यक्ष गणेश पटेल, स्वास्थ्य समिती अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिह बैस, पार्षद बाली घोसी, ट्राफीक टी.आई. पवन बागरी के साथ मुख्य बाजार मे व्यापरियों को गुलाब का फूल देकर अग्राह करते हुए सभी व्यापारियों से अपनी व्यवसायक सामग्री अपनी हदों मे ही रखकर व्यापार करने हेतु कहा ताकि राहगीरों तथा दुकानों पर आने वाले ग्राहकों को कोई असुविधा न हो, ग्राहक अपने वाहन सडक की सफेद लाईन के अन्दर रखकर सामग्री क्रय कर सके तथा आवागमन मे कोई बाधा भी उत्पन्न न हो। व्यापारियों के द्वारा अस्थाई अतिक्रमण कर सडक पर सामग्री रखने से रोड पर जाम की स्थिती बन जाती है। सभापति ने आग्रह पूर्वक सभी व्यापारियों से प्रथक, प्रथक दुकानों पर जाकर गुलाब का फूल देते हुए शहर के विकास हित मे तथा एमजी रोड के सुगम आवागमन के लिए नगर निगम को सहायोग दिये जाने की अपील की। सभापति के आग्रह पर सभी व्यापारियों द्वारा अतिक्रमण मे रखा सामान तत्काल हटाया तथा निगम एवं ट्राफीक व्यवस्था मे सहयोग करने का वादा भी किया। सभापति ने यह भी बताया कि कुछ ही दिनों मे एमजी रोड का चौडीकरण भी होना है। जिसमे व्यापारियों की सुविधाओं का प्रमुख ध्यान रखकर बिजली के पोल के स्थान पर अण्डर ग्राउंड बिजली की लाईन डाली जोवगी जिससे बिजली के पोल खडे नही करने पडेगें। ओर ना ही कोई असुविधा होगी। सभापति ने जानकारी देते यह भी बताया कि एमजी रोड का चौडीकरण, सौंदर्यिकरण के साथ एकांकी मार्ग भी किया जावेगा। आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए व्यापारीगण निगम एवं ट्राफीक पुलिस प्रशासन को अपना पूरा सहयोग प्रदान करते हुए सडक को बाधित नही करें ताकि आने वाले त्यौहारों की खरीदी ग्राहक आपकी दुकानों से भरपूर कर मात्रा मे सके। सभापति ने यह भी बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व मे विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के द्वारा देवास शहर को कई बडी सौगात मिल रही है। जिनका विकास कार्य शीघ्रातिशीघ्र आरंभ होगा। शहर एवं जनहित मे विधायक श्रीमंत पवार संकल्पि हैं। इस अवसर पर निगम स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी भूषण पवार, ओमप्रकाश पथरोड, स्वच्छता निरीक्षक हेमन्त उबनारे, हरेन्द्रसिह ठाकुर, दरोगा विकास सांगते आदि सहित निगम की टीम उपस्थित रही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow