हरित महाकुंभ का शुभारंभ
हरित महाकुंभ का शुभारंभ
देवास 7नवंबर (चेतना न्यूज) प्रयागराज जी मे 13 जनवरी 2025 से पा्रंभ होने जा रहा महाकुंभ जिसको केंद्र की संघीय टोली ने पुर्णतः पर्यावरणीय बनाने का निस्चय किया है।इसकी जिम्मेदारी पर्यावरण संरक्षण गतिविधि को दी गई है। इसमें डिस्पोजल मुक्त .पोलिथिन मुक्त एवं कचरा मुक्त बनाने हेतु देशभर से एक थाली .एक थेला पृत्येक घर से लेने की योजना है। इसी के निमित्त । दि. 05/11/2024 को देवास जिले में शुभारंभ हुआ। नारायण कुटी संन्यास आसृम पर कार्यक्रम आयोजित किया गया ।जिसमें पूज्य संत.शुरेशानंद जि तीर्थ। 108 संत माधवानंद जी गिरी शीलनाथ धुनि संत माधवानंद जी किटी आसृम संत दीदी मां शिवानी जी महाराज। आदि पुज्य संतों के आतिथ्य में संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में धिर सिंह जी क्षेत्र संयोजक पर्यावरण संरक्षण गतिविधि ।कैलाश जि चन्दावत पा्ंत सह संयोजक अजय जि गुप्ता माननीय विभाग संघचालक सतिश जी शर्मा विभाग सक्ष कारवाह राहुल जी भोमिक जिला पृचारक गोपाल जी राठौर विभाग संयोजक। नारायण कुटी के सभी टृस्टी एवं देवास के गणमान्य लोगों की गरिमामय उपस्थिति रही। सर्वप्रथम संतों द्वारा भगवान जी का पूजन किया गया। इसके पस्चात गतिविधि के कार्यकर्ता भूपेंद्र जि व्यास ओम जी शर्मा अरुण जी पाटील पवन जी बुझाडे. द्वारा संतों का संम्यान किया गया। फिर गोपाल जि राठौर ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताई । इसके पस्चात संतों का आशिर्वाद पा्प्त हुआ। संतों ने अपने टृस्टों से 101 ,101 थाली एवं थेला दिया एवं संपूर्ण समाज को भि अपना अमूल्य योगदान सहयोग करने का आव्हान किया। कार्यक्रम का संचालन जिला संयोजक ओमप्रकाश सिंह जगावत ने किया ।अंत में आभार मात्रशक्ती सीमा जी यादव ने किया । उक्त कार्यक्रम में ही गणमान्य जनो ने अपनी स्वेच्छा से थाली एवं थेला गतिविधि के कार्यकर्ताओं कि भेंट किया । कार्यक्रम स्थल पर ही 801 / थाली एवं थैला प्राप्त हुए।
What's Your Reaction?