खेती की जमीन पर लगे बिजली के खंभे गिराए, कलेक्टर व एसपी से शिकायत के बाद भी नही हो रही आरोपियों पर कार्यवाही
देवास 19जून (चेतना न्यूज)जिले के बरोठा थाना अंतर्गत ग्राम मेरखेडी में कृषि भूमि हल्का नंबर 72 सर्वे नं.474 रकबा नं.0.99 हेक्टेयर बिजली कनेक्शन हेतु खंबे खेती की जमीन पर लगवाये थे। जिसे कुछ लोगों ने गिरा दिए। जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं स्थानीय थाने में भी शिकायत की, किंतु निराकरण नहीं हो पाया। सुल्पाखेडा निवासी चतर बाई पति सेवसिंह ने बताया कि हमारी चार बीघा जमीन पर खेती करने के लिए खंभे लगवाएं थे। विधिवत जिलाधीश को आवेदन दिया तथा उनकी स्वीकृति के पश्चात लोन लेकर 50 हजार रुपये ग्राम सिरोलिया के लाईनमेन पवन चौधरी के माध्यम से ठेकेदार को अदा किये। दूसरी किश्त के 10 हजार रुपये ठेकेदार के मजदूर जो कि खम्बे लगाने आए थे उन्हें दिये। 5 जून को जब कृषि भूमि पर गई तो देखा कि उन खम्बो में से तीन खंभे टूट कर गिरे पड़े हैं। चतरबाई ने आरोप लगाते हुए बताया कि गांव के ही हमारे कुछ विरोधी फतेहसिंह पिता करणसिंह, सुभाष पिता गोवर्धन, कृपालसिंह पिता भादरसिंह, रूपसिंह पिता जर्वरसिंह, कृपालसिंह की पत्नी, रूपसिंह प्रेमसिंह व अन्य व्यक्तियों ने लाईट के लिए खम्बे लगाने का विरोध किया था और विद्युत विभाग सिरोलिया में भी जाकर विरोध किया था। इन्होंने ही मिलकर ट्रेक्टर से खम्बों को तोडक़र नुकसान पहुंचाया है और केबल भी उठा ले गए। जिससे कि मुझेे आर्थिक नुकसान हुआ है। चूंकि मैं अनुसूचित जाति से आती हूं इसलिए इन लोगों द्वारा मुझे दबाया जा रहा है। चतर बाई ने मांग की है कि दोषियों पर कार्यवाही की जाकर टूटे खंभों को पुन: लगवाया एवं केबल भी लगवाई जाए।
What's Your Reaction?