देवास पुलिस के द्वारा अंधे कत्ल का महज 48 घण्टे में किया पर्दाफाश

Nov 25, 2024 - 11:01
 0  5
देवास पुलिस के द्वारा अंधे कत्ल का महज 48 घण्टे में किया पर्दाफाश

अपने जीजा के साथ मिलकर पत्नी ने की अपने पति की हत्या , 02 आरोपी गिरफ्तार

देवास 24 नवंबर (चेतना न्यूज) संक्षिप्त विवरण :- 21.नवंबर 2024 को सुबह चौकी प्रभारी बालोन हिमांशु पाण्डे को ग्राम मुण्डला के चौकीदार से सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 20.नवंबर2024 की रात्री 10.00 बजे के करीब लोकेन्द्रसिंह पिता अन्तरसिंह राजपूत उम्र 25 साल निवासी ग्राम मुण्डला दांगी का खेत पर अकेला पानी फेरने के लिये गया था ।

सुबह 04.00 बजे तक नही आया तो लोकेन्द्र सिंह का माँ भंवरबाई ने अपने पडोसी रिश्तेदार धनसिंह को बुलाया और बताया की लोकेन्द्रसिंह अभी तक घर पर नही आया है मोबाईल भी बन्द आ रहा है। भंवरबाई एवं धनसिंह राजपूत दोनो खेत पर गये देखा कि लाखन सिंह राजपूत के खेत में लोकेन्द्रसिंह की लाश पडी हुई थी जिसके गले में चोट के निशान थे ।

उक्त सूचना पर थाना प्रभारी पीपलरवां  कमल सिंह गेहलोत एवं चौकी प्रभारी बालोन तत्काल मय फोर्स के घटना स्थल पर पहुंचे एवं घटना स्थल का सुक्ष्मता से निरीक्षण किया गया एवं उक्त गंभीर घटना की जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो को दी गई। जिस पर थाना पीपलरवाँ में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 416/2024 धारा 103 (1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी (सोनकच्छ) दीपा माण्डवे के निर्देशन में 02 विशेष टीमो का गठन किया गया। टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्य,भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किये गये ।

 तकनीकी साक्ष्य, भौतिक साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों को पकडकर प्रारंभिक I

घटना कारित करना स्वीकार किया है। जप्तशुदा सामग्री :- घटना में प्रयुक्त मोटर साइकल एवं 02 मोबाइल फोन बरामद । गिरफ्तार आरोपी के नाम : सेवा पूछताछ करने पर 1.गजेन्द्रसिंह पिता अनारसिंह डोडिया उम्र 40 साल निवासी ग्राम खडी डोडिया थाना अवन्तिपुर बडौदिया जिला शाजापुर । 2.सिद्धु पिता बापुलाल उम्र 36 साल निवासी ग्राम खडी डोडिया थाना अवन्तिपुर बडौदिया जिला शाजापुर ।

 सराहनीय कार्य : उपरोक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी कमल सिंह,उनि हिमांशु पाण्डे,उनि राकेश चौहान, उनि गणेशलाल जटिया,प्रआर अरविन्द, आर योगेश,आर कपिल, आर सतीश,आर धर्मेन्द्र, आर अनुरुद्ध, आर चालक देवेन्द्र,आर रविन्द्र जावरिया एवं सायबर सेल प्रआर सचिन चौहान, प्रआर शिवप्रतापसिंह सेंगर, आर मोन राणावत

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow