चंद्रशेखर आजाद के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी होगी कांग्रेस ने बनाई चंद्रशेखर आजाद की जयंती
चंद्रशेखर आजाद के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी होगी कांग्रेस ने बनाई चंद्रशेखर आजाद की जयंती
देवास 23 जुलाई (चेतना न्यूज)चंद्रशेखर आजाद स्वतंत्रता संग्राम का एक ऐसा नाम रहा है जिसने अपनी उपस्थिति से स्वतंत्रता संग्राम के आंदोलन को एक नई दिशा दी वही देश के युवाओं को देश की आजादी में प्राण- प्रण से भाग लेने की प्रेरणा दी। बाल अवस्था से ही चंद्रशेखर आजाद ने अंग्रेजी हुकूमत के देश के लोगों पर जो जुल्म देखें उससे उनके मन में अंग्रेजों के प्रति घृणा थी । उन्होंने आजादी के आंदोलन में भाग लेकर अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ अपनी आवाज उठाते हुए पुरजोर विरोध किया। वही युवा क्रांतिकारियों के साथ अंग्रेजी हुकूमत के छक्के छुड़ा दिए । स्वतंत्रता के आंदोलन में अपनी शहादत दी जिसका परिणाम रहा कि हमें आजादी मिली। उक्त विचार शहर जिला कांग्रेस द्वारा एमजी हॉस्पिटल के तिराहे पर लगी चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के पश्चात कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ,भगवान सिंह चावड़ा, रेखा वर्मा ,चंद्रपाल सिंह सोलंकी ने संबोधित करते हुए कहे। इसी के साथ श्री राजानी ने कहा कि आज के दिन हम संकल्प लें कि हम महान शहीद चंद्रशेखर आजाद के बताए हुए मार्ग पर चलकर देश को एक रख ने की दिशा में काम करते रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर शर्मा ने किया एवं आभार प्रहलाद मिस्त्री ने माना । इस अवसर पर कांग्रेस नेता नजर शेख डॉ मंसूर शेख संजय कहार अनिल शर्मा इरफान कुरैशी छोटू सिंह गुर्जर संजय रैकवार संतोष सिंह बेस कल्लू भाई राष्ट्रीय शुभम सोलंकी महेंद्र सिंह ठाकुर नवीन सोलंकी जयप्रकाश मालवीय जितेंद्र मालवीय ओम राठौड़ कुद्दूस शेख सुनील सोलंकी गोलू विजयवर्गीय बाबूलाल भाट सहित कांग्रेस जन उपस्थित थे।
What's Your Reaction?