देवास शाजापुर लोकसभा सांसद को फोन पर दी जान से मारने की धमकी
देवास शाजापुर लोकसभा सांसद को फोन पर दी जान से मारने की धमकी देवास।
19 जुलाई (चेतना न्यूज ) शाजापुर-देवास सांसद को शुक्रवार दोपहर में एक फोन आया और फोन करने वाले ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इस विषय को लेकर पुलिस अधीक्षक को सांसद ने तत्काल सूचना देकर अवगत कराया। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया है। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मामले को लेकर जांच की जा रही है। बताया गया है कि अज्ञात व्यक्ति का फोन कानपुर उत्तरप्रदेश से आया था। सांसद श्री सोलंकी सनातनी व हिंदूवादी छवि के माने जाते है है। संभवत: इसी को लेकर उन्हें धमकी दी गई है। सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि वह सुबह अपने निवास पर बैठकर पढ़ाई कर रहे थे। उसी दौरान 11.40 बजे एक अनजान मोबाइल नंबर से मुझे फोन आया फोन उठाया तो सामने से मेरा नाम पूछा महेंद्र सिंह सोलंकी बोल रहे हैं। जैसे ही मैंने अपना नाम बताया फिर सामने वाले अज्ञात व्यक्ति ने गालीयां दी और कहा कि तुम राष्ट्रवादी हो हिंदूत्व की बहुत सारी विडियो बना रहे हो मैंने इस बात का विरोध कर कहा कि आप किस तरह से बात कर रहे हो। सामने वाले ने कहा कि मैं अपने लोग अपनी टीम भेजकर तुम्हें मरवा दूंगा या फिर मैं स्वयं तुम्हें जान से मार दूंगा। मैंने नाम जानना चाहा तो उसने फोन काट दिया। मेरे फोन काटने के बाद तुरंत पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय को सूचना दी। उन्हें बताया कि उक्त मोबाइल नंबर 7897369641 से एक व्यक्ति ने मुझे जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद मेरे परिवार को घटना से अवगत कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मुझे पुलिस प्रशासन पर पूरा भरोसा है पुलिस प्रशासन जो करेगा वो बेहतर करेगा। इस संबंध में बाद में पुलिस अधीक्षक से चर्चा हुई तो उन्होनें बताया कि उक्त मोबाइल नंबर कानपुर उत्तरप्रदेश का था और वहीं पर बंद हुआ है। यह मेरे साथ पहली बार हुआ है जब किसी अनजान नंबर से फोन आया और मुझे धमकी मिली है। इससे पहले भी सोशल मीडिया के माध्यम से धमकी मिली है। चूंकि हिंदूवादी है और राष्ट्रहित में काम करते हैं इसलिए ऐसी धमकियों से डरते नहीं है। पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने बताया कि सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी को अज्ञात नंबर से फोन आया था। सामने वाले व्यक्ति ने उन्हें धमकाया है, इस संबंध में सिविल लाईन थाने पर आवेदन मिला है। जिसमे धारा 351(4),296 बी एन एस के तहत जान से मारने ,गालीगलौच 16:48 बजे शंभु अग्रवाल निवासी 1/29आवास नगर देवास द्वारा प्रकरण सिविल लाइन थाने पर दर्ज करवाया गया चुकी जब फोन आया तब फोन को लाउड स्पीकर किया गया था जिसको संभू अग्रवाल ने भी सुना। पुलिस जांच कर रही है जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?